Home छत्तीसगढ़ सीईओ रीना बाबासाहेब कंगाले ने की मतगणना स्थल का निरीक्षण

सीईओ रीना बाबासाहेब कंगाले ने की मतगणना स्थल का निरीक्षण

56
0
  • उन्होंने मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे और तैनात सुरक्षा बल समेत अन्य तैयारियों के संबंध में जानकारी ली
  • उन्होंने मतगणना कक्ष में राजनीतिक दलों के एजेंटो के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रीना बाबासाहेब कंगाले ने कबीरधाम कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव के साथ कवर्धा के कृषि उपज मंडी परिसर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। कंगाले ने जिले के विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया और 72-कवर्धा के लिए होने वाली मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया । उन्होंने स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे और तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मतगणना तिथि को मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में लगे सभी कर्मचारियों को भी पास जारी करने के निर्देश दिए।

  • समुचित बैठक व्यवस्था करने को कहा
उन्होंने मतगणना कक्ष में राजनीतिक दलों के एजेंटो के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कमोबेश प्रदेश के अन्य मतगणना स्थलों पर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। कंगाले ने उम्मीदवारों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन आयोग से प्राप्त मतगणना संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी अनिवार्य रूप से देने कहा।
  • परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी स्लिप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here