Home उत्तराखंड Uttarakhand में भारी बारिश का अलर्ट: CM धामी ने की वर्चुअल समीक्षा...

Uttarakhand में भारी बारिश का अलर्ट: CM धामी ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक, अधिकारियों को राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

47
0

चमोली(विश्व परिवार) | उत्तराखंड में लगातार पहाड़ों से आफत आ रही है. बारिश और आपदा को लेकर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल समीक्षा बैठक की. सीएम धामी ने कुमाऊं कमिश्नर, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ DM के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रों में हुई भारी बारिश को लेकर समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य बनाकर विभाग कार्य करें. हर संभावित स्थिति के लिए तैयार रहें |

सीएम धामी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”गोपेश्वर (चमोली) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊँ कमिश्नर, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हुई अत्यधिक वर्षा, इससे हुए नुकसान एवं राहत व बचाव कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने, विभागों को आपसी सामंजस्य बना कर कार्य करने एवं हर संभावित परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए |”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते टनकपुर, खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों को राहत पहुंचाने हेतु निर्देशित किया है. अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों, महिलाएं एवं बुजुर्गों विशेषकर गर्भवतियों के रहने, खाने-पीने एवं दवाओं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए |

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

गौरतलब है कि उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य के कुमाऊं मंडल में बारिश का जोर कुछ ज्यादा ही है. हालत ये है कि कुमाऊं में 48 घंटे से भी ज्यादा समय से बारिश रुकी नहीं है. इसलिए मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here