अहमदबाद: गुजरात में विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को समाप्त हो गया है. गुरुवार शाम के समय ही मतदान खत्म होने के बाद विभिन्न एजेंसियों और मीडिया समूहों के एक्जिट पोल में बीजेपी को विजयी घोषित कर दिया गया.
आप को बता दें कि विभिन्न एजेंसियों और मीडिया समूहों के एक्जिट पोल के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुजारत और हिमचाल में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसका फैसला तो 18 दिसंबर को होगा.
रक्षा मंत्री और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने जारी किए गए एक्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कहा कि उनकी पार्टी को शुरू से ही जीत का विश्वास था.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘पिछली कुछ सरकारों में हमारे अच्छे कार्यो के कारण मतदाताओं ने अपना विश्वास हम पर जताया है. ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लिए हम और अधिक काम करेंगे.’
कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता शोभा ओझा ने एक्जिट पोल को पूरी तरह खारिज कर दिया. शोभा ओझा ने कहा कि आप कैसे इन पर विश्वास कर सकते हैं. हमने बिहार, तमिलनाडु, पंजाब में भी एग्जिट पोल देखे थे. सभी गलत साबित हुए थे.
हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा पर आरोप लगाया है. हार्दिक ने ट्वीटर के जरिए विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ईवीएम को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है.
हार्दिक ने कहा कि ट्वीट कर कहा कि भाजपा शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है. भाजपा चुनाव हार रही है, ईवीएम में गड़बड़ी नहीं होंगी तो 82 सीट भाजपा को मिल रही है.