UIDAI ने एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक का E-KYC लाइसेंस किया निलंबित

0
166

मुंबई: अगर आप एयरटेल नेटवर्क के उपभोक्ता हैं और आपने आधार कार्ड सत्यापन नहीं करवाया है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है. यूआईडीएआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारती एयरटेल व एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ई-केवाईसी लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. ये लाइसेंस अस्थायी रूप से सस्पेंड किए गए हैं. लाइसेंस सस्पेंशन का मतलब है कि अब एयरटेल व एयरटेल पेमेंट्स बैंक अब ई- केवाईसी के जरिए अपने मोबाइल ग्राहकों के सिम कार्ड का आधार कार्ड आधारित सत्यापन नहीं कर सकेंगी. इसके अलावा जो लोग पेमेंट बैंक के ग्राहक हैं उनके सत्यापन के लिए भी ई-केवाईसी प्र​क्रिया अपनाने से रोक दी गई है.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकार (यूआईएडीआई) ने यह कार्रवाई भारती एयरटेल पर आधार ई-केवाईसी आधारित सिम सत्यापन प्र​क्रिया के कथित दुरुपयोग के आरोपों के चलते की है. आरोप है कि एयरटेल ने अपने अपने ग्राहकों की ‘समुचित सहमति लिए बिना ही उनके बैंक खाते खोल दिए जबकि वे तो अपने सिम का आधार आधारित केवाईसी करवाने आते थे. इसके साथ ही यूआईडीएआई ने इन आरोपों पर भी गंभीर आ​पत्ति जताई है कि कंपनी ने इन पेमेंट बैंक खातों को एलपीजी रसोई गैस ​सब्सिडी हासिल करने के लिए भी सम्बद्ध किया जा रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here