रायपुर: राजधानी रायपुर की सड़कों पर बीती रात तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात महोबा ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार BMW कार ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मारी. इस कार को संपन्न परिवारों के कुछ लड़के चला रहे थे.
हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपी युवकों के बारे में पता नहीं लगा सकी है. जिससे पीड़ितों व उनके परिजनों में आक्रोश है. घायल 10 लोगों में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में अमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं घायलों का इलाज मेकाहारा अस्पताल में किया जा रहा है.