पटना: बगहा बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र में आज तड़के डायन के शक में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चौतरवा थाना क्षेत्र की वार्ड संख्या-दो निवासी पार्वती देवी 70 वर्ष के रिश्तेदारों को उनके डायन होने का शक था.
इसी को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों ने रविवार को महिला के साथ मारपीट की थी. पार्वती देवी और उनके रिश्तेदारों के बीच आज तड़के फिर विवाद बढ़ गया जिसके बाद लोगों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी. इस सिलसिले में महिला के पुत्र ब्रजेश साह ने संबंधित थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आनंदी साह और द्रौपदी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.