रायपुर(विश्व परिवार)। जीएसटी कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वित हो सके इसके लिए राजधानी के प्लाइवुड व्यवसायियों की एक दिवसीय कार्यशाला राज्य कर जीएसटी विभाग, संभाग 1, सिविल लाइंस कार्यालय की ओर से 8 जुलाई को चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन, बॉम्बे मार्केट में हुई. इसमें संयुक्त आयुक्त सुनील चौधरी, उपायुक्त नितिन गर्ग, उपायुक्त दुर्गेश पांडे,सहायक आयुक्त सुलोचना पटेल और सहायक आयुक्त अरविंद पांडेय ने व्यापारियों से जीएसटी रिटर्न फाइल करने संबंधी समस्या, पंजीयन, अतिरिक्त व्यवसाय स्थान को जीएसटी में जोड़ना, गोडाउन संबंधी, आगत कर क्लेम, इवे बिल अनुपालन के संबंध में जीएसटी से संबंधित विभिन्न नोटिस का समय पूर्वक जवाब देना इत्यादि के बारे में चर्चा की |
रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक विक्रम सिंहदेव,चेयरमैन विजय पटेल, अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, विजय गिधवानी, नारायण खेमल, महेश वासवानी, महामंत्री बाबूलाल मोदी, कोषाध्यक्ष एके त्रिपाठी और अन्य सभी सदस्य व्यापारियों की भी समस्त समस्या सुनी तथा मदद का आश्वासन दिया |
कार्यशाला में ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत व्यापारी को व्यापार करने में पूरा सहयोग देने और उनके व्यापार को करने में सरल सुगम माध्यम देने की बात कही. समस्त अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर साझा किए, जिससे की कोई भी समस्या होने पर जानकारी ली जा सके. कार्यशाला में बताया गया कि अधिकारियों की ओर से इस तरह की मीटिंग माह में एक शुक्रवार को ली जाएगी,जिससे की जीएसटी कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वित की जा सके |