Home छत्तीसगढ़ प्लाइवुड व्यवसायियों की कार्यशाला, राज्य कर अफसरों ने हरसंभव मदद का दिया...

प्लाइवुड व्यवसायियों की कार्यशाला, राज्य कर अफसरों ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

114
0

रायपुर। जीएसटी कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वित हो सके इसके लिए राजधानी के प्लाइवुड व्यवसायियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन के व्यवसायियों सहित जी. एस .टी कमिश्नर सुनील चौधरी एवं उनके अधिकारियों मौजूद रहे। यह कार्यशाला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के भवन में मीटिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम में व्यापारियों से जीएसटी रिटर्न फाइल करने संबंधी समस्या, पंजीयन, अतिरिक्त व्यवसाय स्थान को जीएसटी में जोड़ना, गोडाउन संबंधी, आगत कर क्लेम, इवे बिल अनुपालन के संबंध में जीएसटी से संबंधित विभिन्न नोटिस का समय पूर्वक जवाब देना इत्यादि के बारे में चर्चा की। स मीटिंग में रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स के अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता , चेयरमैन विजय पटेल , संगरक्षक विक्रम सिंह देव, महामंत्री बाबू मोदी ,संस्था के ख़ज़ांची ए . के. त्रिपाठी एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्यों के साथ क़रीब सौ सदस्य उपस्थित थे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here