रायपुर (विश्व परिवार)। मध्य भारत का विशाल इन्डस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो-23 का आयोजन विधानसभा रोड स्थित श्रीराम बिजनेस पार्क में दिनांक 24 से 27 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लगभग राज्य समेत देश भर से लगभग तीन सौ इंजीनियरिंग शॉपर भाग लिये हैं। आयोजन मंडल के प्रमुख एवं उरला इण्डस्ट्रीयल एसोसिऐशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने बताया कि इन्डस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो-23 में एक ही छत के नीचे फेब्रिकेशन, इंजीनियरों के लिए वह सारा मशीनरीज है, जो स्टार्ट-अप के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि नए जनरेशन के लिए यह एक्सपो और भी नए अनुभव को संजोने वाला है क्योंकि बढ़ते रायपुर राजधानी के ग्रोथ के साथ उद्योग, लघु एवं मध्यम उद्योग की संभावनाएं भी बढ़ी है, ऐसे में इस तरह का आयोजन नए उद्योगपति और जनरेशन के लिए फायदेंमंद है। इसमें नए स्टार्ट-अप उद्योगपति द्वारा मशीन सलेक्ट कर प्रपोजल प्रस्तुत करने पर उनहें ईएमआई के तहत फाइनेंसिएल सुविधा भी उपलब्ध होगी।
————-