रायपुर : पेपर बैग डे हर साल 12 जुलाई को मनाया जाता है। यह प्लास्टिक के बजाय पेपर बैग के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने का दिन है। आज के समय में प्लास्टिक का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि प्रदूषण चरम पर है, चाहे वायु प्रदूषण हो या जल प्रदूषण। जिसे रोकने के लिए ब्रांड एंबेसडर नो प्लास्टिक कैंपेन मोर रायपुर और स्वच्छता अभियान एंबेसेडर नगर निगम रायपुर शुभांगी आप्टे ने आज नालंदा परिसर में पेपर बैग डे के उपलक्ष्य में मंजुला मैडम की उपस्थिति में वहा के विद्यार्थियों को पर्यावरण की रक्षा के लिए कपड़े से बानी थैलियों का वितरण किया। साथ ही उसके महत्व को बताते हुए सभी को शपथ भी दिलवाई।सब ने इस अभियान में उत्साह के साथ हिस्सा लिया और स्वच्छता अभियान के कार्य की सराहना भी की।