Home जयपुर   CM भजनलाल शर्मा का ऐलान, ERCP-PKC योजना का शिलान्यास PM मोदी करेंगे

CM भजनलाल शर्मा का ऐलान, ERCP-PKC योजना का शिलान्यास PM मोदी करेंगे

47
0

जयपुर(विश्व परिवार) | राजधानी जयपुर में चल रही बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में आज सीएम भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया है कि ERCP-PKC योजना का शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे. उन्होंने इस मसले पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उसने रोड़े अटकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन अब बीते 27 जनवरी को केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश और राज्य सरकार के बीच समझौता हो चुका है. इस योजना का शिलान्यास भी हम करेंगे और उद्घाटन भी |

इस कार्यसमिति में प्रदेशभर के करीब आठ हजार कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. कार्यसमिति में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और गजेन्द्र सिंह शेखावत भी आए हैं. कार्यसमिति में बीजेपी के सांसद, विधायक, संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इस बैठक में विधानसभा उप चुनाव, नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव की पार्टी कार्य योजना पर चर्चा की जा रही है. वहीं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई जा रही है |

सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस ने यमुना जल समझौते को लेकर कभी कोई पत्र नहीं लिखा. सरकार ने इस योजना का रास्ता भी साफ कर दिया है. यमुना जल समझौते से शेखावाटी को पानी मिलेगा. हथिनी कुंड से तीन पाइप लाइन आएगी. इससे चूरू, झुंझुनूं और सीकर को पानी मिलेगा. सीएम ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार बिजली में 90 हजार करोड़ का घाटा देकर गई है. हमने केंद्र के साथ 2 लाख 24 हजार करोड़ के बिजली समझौते किए हैं |

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा. 2027 में हम बिजली खरीदने वाले नहीं बल्कि बेचने वाले बनेंगे. अगस्त में 10 हजार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं कहा कि वो जो कहेगा हमारी सरकार वो काम करेगी. कार्यकर्ता जनता के बीच में कहें कि हम जो कहते हैं हमारी सरकार वो काम करती है. कार्यकर्ता जनता के दुख दर्द का हिस्सा बनें |

वृहद कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा सीएम भजनलाल ने ऐसा बजट दिया है जिसकी तारीफ विपक्ष भी कर रहा है. विपक्षी विधायकों ने बजट की सराहना में विधानसभा में मेज थपथपाई हैं. बीजेपी सरकार विकसित, समृद्ध और शिक्षित राजस्थान की परिकल्पना साकार करेगी. केन्द्र में मोदी जी की तीसरी बार सरकार बनी है. मुझे वसुंधरा राजे ,सतीश पूनिया, गुलाब कटारिया और ओम माथुर का पूरा सहयोग मिला है. राजस्थान की सरकार ने ठोस फैसले लिए हैं. अब यहां अपराध करने वालों के घर पर बुलडोजर चलता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here