Home झांसी श्री नेमिनाथ भगवान जी का निर्वाण महामहोत्सव संपन्न

श्री नेमिनाथ भगवान जी का निर्वाण महामहोत्सव संपन्न

81
0

झांसी(विश्व परिवार) | गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जी में आज जैनधर्म के 22 वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ भगवान का निर्वाण महामहोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया।
आरंभ में मूलनायक श्री नेमिनाथ भगवान की प्रतिमा का प्रथम अभिषेक व शांतिधारा करने का अवसर सावन जैन एवम अतुल जैन को मिला। इस अवसर पर अंकुर जैन ने विधिविधान पूर्वक निर्वाण कांड के सामूहिक वाचन उपरांत निर्वाण लाडू समर्पण करवाया। निर्वाण लाडू अर्पित करने का अवसर सुलेखा मनोज नायक, राकेश वैद्य, विवेक विक्की, हर्ष नायक को मिला।
इस अवसर पर देवेंद्र जैन मगरपुर, चंद्र कुमार जैन, जीतेंद्र शामयाना, राजेंद्र अछरौनी, सुरेंद्र बताशा, पवन सुनारी, अनिल जैन बीड़ी वाले, संजय सिंघई, मनोज सिंघई, सुनील ड्योढीया, रॉबिन जैन, आग्रह जैन आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भगवान महावीर निर्वाण महामहोत्सव समिति के महामंत्री संजय जैन “कर्नल” ने बताया कि भगवान नेमिनाथ ने गुजरात प्रांत के जूनागढ़ के गिरनार पर्वत पर घोर तपस्या करके आषाढ़ कृष्ण सप्तमी को मोक्ष की प्राप्ति की थी, इनके नामों का उल्लेख ‘ऋग्वेद’ में मिलता है अंत में आभार हनी जैन ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here