रायपुर (विश्व परिवार)। उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं फ्यूचर कम्यूनिकेशन इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो दिनांक 24 से 27 नवम्बर तक श्रीराम बिजनेस पार्क में आयोजित है। उरला एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने बताया कि आत्मनिभर छत्त्तीसगढ़ के रोडमैप को तैयार करने में यह एक्सपो मार्गदर्शन की भूमिका में होगा तथा आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने में मजबूत नींव रखेगा। यह एक्सपो विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी विकास पर केन्द्रित है और निर्माताओं, विक्रेताओं और खरीददारों को एक नया मंच प्रदान करता है। फ्यूचर कम्युनिकेशन एक्सपो संयोजक इवेंट एसोसिएशन से लक्ष्मण दुबे ने कहा कि इस मेगा इंडस्ट्रीयल एक्सपो में इस वर्ष 125 से अधिक स्टॉल के माध्यम से इंजीनियरिंग कृषि संयंत्रों, ऑटोमेशन और रोबोटिक आदि उत्पादों व मशीनरी का प्रदर्शन होगा। इसमें प्रमुख कंपनियों मेहता, एटू कनकूबेंशन विद एसोएिशन विद इंस्टीट्यृट फॉर इंडस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट एंड कार्निया डिस्पले रिवोल्यूशन डब्ल्यूटीएस प्रदर्शन में विजिटर्स के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है। यह मंच नए व्यापारिक अवसर उत्पन्न करने के साथ प्रदर्शनकर्ता कंपनियों के सेल्स, मार्केटिंग और तकनीकी प्रोफेशनल्स के साथ कन्यूमर के साथ संबंध स्थापित करने का मौका देता है।
———-