Home खेल 28 नवंबर से छात्रों को इंडोर स्टेडियम से मिलेगा ऑफलाइन टिकट

28 नवंबर से छात्रों को इंडोर स्टेडियम से मिलेगा ऑफलाइन टिकट

163
0

रायपुर (विश्व परिवार)। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को होने वाले भारत- ऑस्ट्रेलिया टी 20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा रहा है। शुक्रवार को पेटीएम में बुकिंग शुरू होने पर शाम तक जनरल टिकट आधे से अधिक बुक हो गए। वहीं छात्रों को 28 नवंबर से इंडोर स्टेडियम में सुबह 11 बजे से टिकट मिलना शुरु हो जाएगा।

क्रिकेटप्रेमी पेटीएम और पेटीएम इनसाडर ऐप के माध्यम से अपनी टिकट ऑनलाइन बुक करा रहे है। एक परिचय पत्र से चार टिकट बुक करा सकते है। दर्शक अपने फिजिकल टिकट इंडोर स्टेडियम से ले सकेंगे। छात्रों को केवल ऑफलाइन टिकट बेचा जाएगा। 28 नवंबर से छात्रों को इंडोर स्टेडियम में सुबह 11 बजे से टिकट मिलने शुरू होंगे। परिचय पत्र दिखाने पर छात्र 1000 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे। एक परिचय पत्र पर एक टिकट ही खरीद सकेंगे। जनरल कैटेगरी की अपर लेवल में 1300 सीटों का कोटा छात्रों के लिए निर्धारित है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर छात्रों को टिकट मिलेगा।

——————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here