रायपुर(विश्व परिवार) । वृंदावन ऑडिटोरियम में मुखरित मौन शीर्षक से एक सामाजिक उत्सव कार्यक्रम का सफल नियोजन BJS छत्तीसगढ़ द्वारा हुआ । इस अवसर BJS के वर्तमान व आगामी राष्ट्रीय अध्यक्षों का एक साथ प्रथम बार राज्य में आगमन हुआ ।
इस कार्यक्रम में 4 अलग-अलग सामाजिक विधाओं उद्बोधन, अभिनंदन, विवेचना व सम्प्रेषणा उद्बोधन का समायोजन किया गया ।
सामाजिक उत्कर्ष का प्रगतिशील पथ एक सम्यक् दृष्टिकोण विषय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़ जी एवं नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर साँखला जी का अत्यंत प्रेरक उद्बोधन रहा |
आज लगभग 250 जैन समाज के लोगो के बीच रायपुर के अग्रणी समाजसेवी विजय गंगवाल का छत्तीसगढ राज्य के आगामी अध्यक्ष, संजय सिंगीं को आगामी नेशनल हेड EOC की तथा मनोज लुंकड़ को आगामी नेशनल हेड कैरियर गाइडेंस की उदघोषणा राजेंद्र लुंकड़ जी एवं नंदकिशोर साँखला जी द्वारा किया की गई ।
अभिनंदन की इसी कड़ी में जैन गौरव अलंकरण से चुनिंदा 6 विभूतियों को उनके द्वारा किए जा रहे अतिविशिष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया । इस हेतु राज्य भर से 28 नामांकन BJS की विभिन्न शाखों के माध्यम से प्राप्त हुए थे ।
विवेचना के अंतर्गत नवनियुक्त राज्य अध्यक्ष विजय गंगवाल के मनोगत को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सदन को अवगत कराया गया। सूत्रधार रहीं श्रीमती लहर लुंकड़ ।
सम्प्रेषणा के तहत BJS छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो के कार्यकर्ताओं का सम्मान उनके किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर किया गया ।
भारतीय जैन संघटना, छत्तीसगढ़ आगामी राज्य महासचिव के लिए विजय गंगवाल ने CA विकास गोलछा का नाम की उदघोषणा की । विकास गोलछा वर्तमान में स्टेट एक्ज़ीक्यूटिव मेम्बर है और बिज़नेस डेवलपमेंट प्रोग्राम के चेयरपर्सन है