रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 का मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी 29 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगी। बता दें कि स्टेडियम का लाखों का बिजली बिल नहीं भरने से वहां की बिजली कनेक्शन काट दी गई है। अस्थायी कनेक्शन और जनरेटर के भरोसे यह मैच होगा।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारी तरुणेश परिहार ने बताया, पिछले बार सुरक्षा में जो चूक हुई थी उससे सबक लिया गया है। पूरे ग्राउंड में तेज रनर की टीम तैनात रहेगी। परिहार ने बताया, अगर कोई खिलाड़ियों के बीच जाने की कोशिश करता है तो उन्हें तत्काल रोक दिया जाएगा. पिछले बार एक बच्चा ग्राउंड के बीच खिलाड़ी के पास पहुंच गया था।
एक दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच आयोजित है। इसके लिए एक हजार से 25,000 रुपए तक की टिकट बेची जा रही है. बता दें कि स्टेडियम का लाखों का बिजली बिल नहीं भरने से वहां की बिजली कनेक्शन काट दी गई है। परिहार ने बताया, अस्थायी कनेक्शन और जनरेटर के भरोसे यह मैच होगा।
—————————