जम्मू-कश्मीर(विश्व परिवार) | जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में सोमवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी और 4 जवान शहीद हो गए हैं। वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चारों जवानों के शहादत को नमन किया है।
CM ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा कि –
जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में मातृभूमि की रक्षा करते हुए 4 भारतीय जवानों की शहादत की दुखद खबर प्राप्त हुई है।
मैं शहीद जवानों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। प्रभु से प्रार्थना है कि वे शहीदों के परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 16, 2024
बता दें बीते 10 दिनों में यह दूसरी बार है जब सेना के जवानों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है. आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार की शाम को डोडा के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया था |
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को करीब नौ बजे आतंकवादियों से सेना के जवानों का सामना हुआ था और इसके बाद भारी गोलीबारी हो गई थी. जवानों द्वारा अभी भी आतंकवादियों की तलाशी का अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई थी जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने शाम को करीब 7 बजकर 45 मिनट पर देसा के जंगलों के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था |