Home बीजापुर बीजापुर में पानी में फंसे विधायक जोखिम लेकर ट्रैक्टर से पार किया...

बीजापुर में पानी में फंसे विधायक जोखिम लेकर ट्रैक्टर से पार किया सड़क, NH-63 पर आवागमन ठप

44
0
  • जगदलपुर से बीजापुर नेशनल हाईवे 63 आवागमन बंद।
  • कुटरू, चेरपाल व बोरजे मार्ग के पुलिया में पानी भरा।
  • NH-63 पर आवागमन होने से वाहनों की लगी लंबी कतार।

बीजापुर(विश्व परिवार) छत्‍तीगसढ़ में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। बीजापुर जिले में आधी रात हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगदलपुर से भोपालपटनम नेशनल हाईवे 63 के जांगला के पास पानी भरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।

इधर, नेशनल हाईवे-63 पर जांगला में सड़क पर पानी भरने से विधायक विक्रम मंडावी भी फंस गये। कमर से ऊपर तक बहते हुए पानी में विधायक विक्रम मंडावी ने खुद ट्रैक्टर चलाकर सड़क पार किया। विधायक विक्रम मंडावी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम के भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होना है।

काफी पानी होने से जोखिम लेना पड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर के भाई की मृत्यु मंगलवार को दोपहर बाद हुई। विधायक ने बताया कि कुटरू मार्ग में भी बाढ़ जैसे हालात है। इस मार्ग से होते हुए अंतिम संस्कार में पहुंचना है। कुटरू मार्ग पर बहुत ज्यादा पानी भरा होने से जोखिम लेकर सड़क पार करना पड़ रहा है।

आवागमन ठप होने से यात्री परेशान

वहीं नेशनल हाईवे-63 पर भारी बारिश से आवागमन ठप होने बसों के यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से चेरपाल नदी में जलस्‍तर बढ़ने से नैमेड से कुटरू व बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है।
आधी रात को भारी बारिश होने से नदी-नाले उफान पर है। छोटे-बड़े वाहनों के अलावा बसों के पहिये भी थम गए हैं। खेती-किसानी करने वाले किसान ट्रैक्टर से मदद करने लगे है। भारी बारिश होने से किसानों का कार्य भी प्रभावित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here