Home खेल भारत के श्रीलंका दौरे से पहले पूर्व कप्तान का मर्डर, बदमाशों ने...

भारत के श्रीलंका दौरे से पहले पूर्व कप्तान का मर्डर, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

89
0

(विश्व परिवार) | भारत के श्रीलंका दौरे से पहले एक बड़ी खबर है, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की  दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. यह दुखद घटना धम्मिका निरोशन के अंबालांगोडा स्थित उनके घर पर हुई. इस घटना से क्रिकेट जगत शोक में है |

मीडिया रिपोर्ट किए मुताबिक जब यह घटना हुई तब पूर्व क्रिकेटर घर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मौजूद थे. कथित तौर पर जिस व्यक्ति ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान को मारा, उसने 12 बोर की बन्दूक का इस्तेमाल किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फ़िलहाल आरोपियों ने धम्मिका निरोशन पर गोली क्यों चलाई इस बाक की जानकारी अभी सामने नहीं आयी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया |

धम्मिका निरोशन ने श्रीलंका के लिए फर्स्ट क्लास और अंडर-19 क्रिकेट खेला. उन्होंने 2000 में सिंगापुर के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. निरोशन एक तेज़ गेंदबाज़ थे और उन्होंने 2002 के अंडर-19 वर्ल्ड कप की 5 पारियों में 19.28 की औसत से 7 विकेट चटकाए थे |

ऐसा रहा धम्मिका निरोशन का करियर 

गौरतलब है कि धम्मिका निरोशन ने अपने करियर में 12 फर्स्ट क्लास और 8 लिस्ट-ए के मैच खेले. उन्होंने आखिरी फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए मैच 2004 में खेला था. फर्स्ट क्लास में धम्मिका ने 26.89 की औसत से 19 विकेट चटकाए, जिसमें उनका पारी का बेस्ट 4/33 का रहा. इसके अलावा फर्स्ट क्लास की 19 पारियों में निरोशन ने 269 रन भी बनाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 47* रनों का रहा |

इसके अलावा लिस्ट-ए में उन्होंने 29.40 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 2/18 उनका बेस्ट रहा. इसके अलावा 3 पारियों में बैटिंग करते हुए 48 रन बनाए, जिसमें हाई स्कोर 27 रनों का रहा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here