Home राजिम   राजिम में चातुर्मास हेतु माताजी का प्रवेश भव्य अगवानी

राजिम में चातुर्मास हेतु माताजी का प्रवेश भव्य अगवानी

99
0

नयापारा(विश्व परिवार) | राजिम दिगंबर जैन समाज में चातुर्मास हेतु आज माताजी स्वाध्याय श्री एवं चर्या श्री जी का मंगल प्रवेश हुआ। दिगंबर जैन समाज के द्वारा माता जी के प्रवेश पर अगवानी की गई। पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से शोभा यात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ माताजी शांति नाथ दिगंबर जैन मंदिर दर्शन कर जैन भवन पहुंची जैन भवन में माता जी का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया ।
सर्वप्रथम मंगलाचरण अभिलाषा जैन एवं अंजलि पहाड़िया ने किया तत्पश्चात स्वागत गीत महिला मंडल की कामिनी चौधरी समता सिंघई एवं कविता चौधरी ने किया।
तत्पश्चात तत्पश्चात माताजी से चातुर्मास हेतु निवेदन करने के लिए सकल जैन समाज के अध्यक्ष शेखर बाफना दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष किशोर सिंघाई संरक्षक रमेश पहाड़िया उपाध्यक्ष सुरित जैन सचिव अखिलेश जैन सहित चातुर्मास कमेटी के संरक्षक सतीश जैन अध्यक्ष अजीत चौधरी उपाध्यक्ष अमर जैन सचिव अंबर सिंघई कोषाध्यक्ष रविंद्र सिघई सांस्कृतिक सचिवअनुभव जैन संजय पाटनी ,महिला मंडल अध्यक्ष कामिनी चौधरी उपाध्यक्ष प्रेमागंगवाल सचिव समता सिंघई बविता चौधरी कोशाअध्यक्ष अनीता सिंघई l ज्ञान ज्योति बहू मंडल की अध्यक्ष अंजलि पहाड़िया विद्याश्री विद्याश्री बालिका मंडल एवं गुरु भक्त परिवार एवं समाज के वरिष्ठ लोगों सहित पूरी समाज ने माताजी से चातुर्मास हेतु निवेदन कर श्रीफल चढ़कर विनती की।
बिहार कराने वालों मे रूप चंद , अरिहंत, पंकज, नवल, बबिता, एवम गुरु भक्त परिवार का सम्मान किया गया।
माता जी ने अपने ओज पूर्ण प्रवचन मे सभी आशीर्वाद देते हुए कहा चातुर्मास हमारा ही नही आप सभी का भी है हम तो ज्ञान की गंगा बहायेंगे जो जितना लाभ उठा सके उठा ले। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष किशोर सिंघई ने किया। माता जी के गुरु आचार्य विभव सागर जी ने राजिम चातुर्मास हेतु आशीर्वाद भेजा।
राजीम में चातुर्मास कलश की स्थापना जैन भवन में 21,7 , 2024 दिन रविवार को दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगी। पुरे छत्तीसगढ़ में तीन जगह चातुर्मास हो रहा है। भिलाई वैशाली नगर, राजनंदगाव एवम राजिम मे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here