Home रायपुर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मनाएगा कारगिल विजय दिवस, शहीद जवानों...

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मनाएगा कारगिल विजय दिवस, शहीद जवानों करेंगे याद…

43
0

रायपुर(विश्व परिवार) अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से दो दिवसीय कारगिल विजय दिवस 26 एवं 28 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर संगठन की ओर से कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके अमरत्व की कहानी बयां की जाएगी

कार्यक्रम के पहले दिन 26 जुलाई को आशुतोष अलका अग्रवाल मंगल भवन अभनपुर में दोपहर 1 बजे बाइक रैली आयोजित की जाएगी. बाइक रैली कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर पूरा अभनपुर में घूमेगी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू होंगे. कार्यक्रम में शहीद परिवार एवं कारगिल योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा |

28 जुलाई को कारगिल विजय दिवस का आयोजन रायपुर के समता कालोनी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ समस्त क्षेत्रीय विधायक भी सम्मिलित होंगे |

कारगिल विजय दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ के सभी शहीद परिवार को आमंत्रित किया गया है. जिसमें से 25 शहीद परिवार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं सभी को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वाले शहीद परिवार में दो वीर चक्र, एक शौर्य चक्र तथा तीन सेना मेडल से सम्मानित शहीद परिवार को परिषद के द्वारा सम्मानित किया जाएगा |

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ – रायपुर के अध्यक्ष हवलदार खेमचंद निषाद एवं सचिव नायक योगेश कुमार साहू ने तमाम सुधिजनों को कारगिल विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here