हमीरपुर(विश्व परिवार) । बुंदेलखंड के प्रवेश द्वारा हमीरपुर मुख्यालय में बारिश के मौसम में अक्सर जहरीली सांपों और अन्य कीड़े- मकोड़ों के निकलने का सिलसिला चलता रहता है, वर्तमान समय में नाग-नागिन के जोड़े का नृत्य करते एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विशाल नाग-नागिन एक-दूसरे के साथ अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं।
शहर यमुना बेतवा नदियों से घिरा होने से आये दिन कीड़े मकौड़े निकलते रहते है। शहर के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से लगा हुआ इद्दू का बगीचा है। कभी यहां फलों के पेड़ हुआ करते थे, वर्तमान समय में बगीचे में रिहायशी मकान बन चुके हैं। बड़ा हिस्सा अभी भी मैदान के रूप में पड़ा है और एक हिस्से में मोबाइल का टॉवर लगा हुआ है। इसी टॉवर के परिसर में नाग-नागिन के जोड़े को अठखेलियां करते हुए किसी ने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया में वायरल किया है। आठ सेकेंड का यह वीडियो शरीर में सिरहन पैदा कर देता है।सांपों का जोड़ा विशालकाय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अक्सर सांपों के इस जोड़े को देखा जाता है। रिहायशी मकानों में रहने वालों में सांपों को देखकर डर का माहौल भी बना हुआ है।