Home रायपुर श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ भव्य शोभा यात्रा...

श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ भव्य शोभा यात्रा के साथ सानंद संपन्न

34
0

रायपुर(विश्व परिवार) । अष्टानिका पर्व में अनंत सिद्ध भगवानों की आराधना का सौभाग्य व सिद्धि चक्र महामंडल विधान करने कराने का सातिशय पुण्य है, महासती मैना सुंदरी व कोटिभट्ट श्रीपाल जिसके जीवंत उदाहरण हैं, मैना सुंदरी ने भक्ति भाव पूर्वक सिद्ध चक्र महामंडल विधान करके अपने पति श्रीपाल को कोढ़ रोग से मुक्ति दिलाई थी|
आज विधान में सौधर्म इंद्र, कुबेर, यज्ञनायक, मैना सुंदरी आदि पात्रों एवं विधान में बैठे धर्ममांविलंबियों ने श्रीफल चढ़कर अर्ध समर्पित किया । तदुपरांत विश्व शांति महायज्ञ में सभी ने आहुतियां दी।
आज श्री वासु जैन (आईएएस) श्रीमती अंशिका जैन श्री अभिषेक जैन अधीक्षण अभियंता, भाजपा के वरिष्ठ नेता लोकेश कावड़िया, श्री प्रेम लुणावत, श्री राजेंद्र सेठिया, पार्षद श्रीमती सुमन एवं श्री राम प्रजापति आदि सम्मिलित हुए ।
रायपुर के शंकर नगर स्थित श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य, ब्रहमचारी सुनील भैया जी जबलपुर के उत्तम मार्गदर्शन एवं मंगल सानिध्य मे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन बड़े ही उल्लास पूर्वक हुआ । सह विधानाचार्य पं0 नितिन जैन रायपुर रहे ।
आज आषाढ़ शुक्ल गुरु पूर्णिमा के दिन प्रातः काल में सर्वप्रथम श्री जी का मंगल अभिषेक एवं शांति धारा संपन्न हुई ततपश्चात भक्तों ने मंडल पर 1024 अर्घ्य समर्पित कर भक्ति भाव पूर्वक सिद्ध भगवानों की आराधना की व गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी आचार्य उपाध्याय साधु जनों का स्मरण भी किया ।
विधान के पश्चात सभी ने विश्व शांति हेतु महायज्ञ किया तदुपरांत प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी को पालकी में बिठाकर बड़े ही उल्लास पूर्वक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सभी जनो ने नृत्य करते हुए आत्म विभोर होकर श्री जी की भक्ति की शोभा यात्रा में बग्गी, बैंड आदि का समायोजन रहा ।
यात्रा निकलते ही इन्द्र देव ने जोरदार वर्षा कर भगवान की पालकी का अभिषेक किया । वर्षा मे सभी भक्ति जल से भीगते हुए शोभायात्रा का आनंद लेते रहे ।
श्रीजी की शोभायात्रा श्री जिनालय से प्रारंभ होकर, शंकर नगर चौक, बॉटल हाउस होते गली नंबर 6 से पुनः जिन मंदिर पहुंची।
भगवान की पालकी जिन जिन भक्तों के घर से निकली सभी ने इसे परम सौभाग्य मानते हुए श्रीजी की आरती उतार कर उनके श्री चरणों में श्रीफल भेंट किये एवं उनकी स्तुति के गीत गाए ।
कार्यक्रम के पश्चात सभी के वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई जिसमें सभी ने मर्यादित शुद्ध भोजन ग्रहण किया एवं कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए एक दूसरे को बधाइयां प्रेषित की । मंदिर समिति के संरक्षक श्री कमल पाटनी, श्री सनत चूड़ी वाले श्री आजाद जैन, श्री प्रदीप जैन विश्व परिवार, अध्यक्ष श्री मनीष जैन, उपाध्यक्ष श्री विपुल जैन अमिताभ जैन, सचिव श्री अमित गोयल सहसचिव श्री संतोष जैन, कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र जैन सहित श्री अमित जैन, श्री सुजीत जैन, श्री विजय कस्तूरे, श्री संदीप बंडी, श्री विवेक जैन, श्री अजय जैन, श्री सुधांसु जैन, श्री एम एल जैन, श्री स्नेह जैन महिला मंडल एवं संपूर्ण समाज के सहयोग से कार्यक्रम सानन्द संपन्न हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here