Home रायपुर फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल सोसायटीज् छत्तीसगढ़ द्वारा सांसद बृजमोहन अग्रवाल का किया गया...

फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल सोसायटीज् छत्तीसगढ़ द्वारा सांसद बृजमोहन अग्रवाल का किया गया अभिनंदन समारोह आयोजित

42
0

रायपुर(विश्व परिवार) |  फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल सोसायटीज् छत्तीसगढ़ तत्वाधान में रंग मंदिर गांधी चौक छोटा पारा रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल सांसद, रायपुर का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद रायपुर छत्तीसगढ़ रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जय तिवारी जी अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल सोसायटी रायपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

विशेष अतिथि के रूप में
संजय दुबे अध्यक्ष अनुदानित निजी विद्यालय शिक्षक संघ, अनिल तिवारी सचिव शिक्षण संघ श्री राज ग्रेवल संचालक खालसा शिक्षण संस्थान, व्ही के अग्रवाल , संचालक अग्रसेन कॉलेज,देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य महंत कॉलेज, प्रवीण चंद्राकर,संचालक सेंट्रल कॉलेज मोतीलाल जैन संचालक शांभवी कॉलेज भी उपस्थित रहे।

फेडरेशन के पदाधिकारी अजय तिवारी अध्यक्ष फेडरेशन, डॉ सुरेश शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष , अशोक पटेल उपाध्यक्ष , आर के तिवारी उपाध्यक्ष, कुसुम त्रिपाठी उपाध्यक्ष ,अरविंद शर्मा महा सचिव ,शरद दुबे सचिव, डॉ मंजरी बख्शी सह सचिव ,आशा. प्राचार्य मंच के पधाधिकारी अशोक दुबे अध्यक्ष , वी.के. मिश्रा उपाध्यक्ष ,अशोक चक्रधारी , के के शर्मा राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती जी की छाया प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया गया।

सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, कमला देवी संगीत महाविद्यालय के डॉ एम श्री राम मूर्ति ,विद्यानाथ सिंग, तथा उनके छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा निजी विद्यालयों और महाविद्यालयों शिक्षण गुणवत्ता और व्यवस्था की तारीफ की साथ हो उन्होंने यह आश्वाशन दिया कि निजी शिक्षण संस्थाओं के हितों के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । उन्होंने यह भी कहा आप सभी मेरी ताकत है आप है तो मैं इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित जनों से मां के नाम एक वृक्ष लगाने की अपील की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में फेडरेशन के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए फेडरेशन के गतिविधियों से भी अवगत कराया। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल जी के अभिनंदन पत्र का पठन किया गया।
तत्परांत मुख्य अतिथि जी का शाल, फल , प्रतीक चिन्ह के रूप राम दरबार की मूर्ति और अभिनंदन पत्र भेट किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष अशोक पटेल जी द्वारा ज्ञापित किया गया । मंच का संचालन प्रो एल एस निगम, कुसुम त्रिपाठी जी के द्वारा किया गया।राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here