Home राजस्थान अष्टानिका महापर्व का विश्वशांति महायज्ञ के साथ समापन एवम वेदी पे चँदवा...

अष्टानिका महापर्व का विश्वशांति महायज्ञ के साथ समापन एवम वेदी पे चँदवा एवं64 चँवर चढ़ाए गये

38
0

देवली(विश्व परिवार) | चन्द्रप्रभु अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर में दिनांक14 जुलाई से 22 जुलाई तक चल रहे अष्ठानिका महामण्डल विधान एवंविश्वशांति महायज्ञ का भक्ति-भाव के साथ समापन हुआ! अनुष्ठान के अंतर्गत 8 दिन तक सिद्ध भगवन्तों की आराधना एवम पूजा अर्चना की गई । विधान के अंतिम दिवस पर मन्दिर जी मे प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा एवं तत्पश्चात भक्तामर महामण्डल विधान की पूजा-अर्चना सागर से आये पण्डित स्वपनिल जी शास्त्री,एवम संगीतकार पुष्पेंद्र जैन टीकमगढ़ द्वारा सम्पन्न करवाई गई। इसी के तहत चन्द्रप्रभु जैन मंदिर में श्री जी की वेदी पर नया चँदवा ओमप्रकाश टोरडी वाले परिवार की तरफ से एवं 64 चँवर समाज की महिलाओं द्वारा चढ़ाए गये। अष्ठानिका विधान के पुण्यार्जक नेमीचंद जैन (आँवा वाले) परिवार अध्यक्ष नगर पालिका देवली रहे ।

सम्पूर्ण कार्यक्रम के पश्चात भगवान को विधिविधान के साथ विधान मण्डप से से मूल वेदी में विराजमान किया गया। युवा परिषद के प्रवक्ता विकास जैन (टोरडी) ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में समाज के, नेमीचंद जैन परिवार आँवा वाले, चांदमल जैन परिवार, ओमप्रकाश जैन टोरडी वाले, सुरेश जैन सावर वाले, नन्दकिशोर जी खेड़ा वाले,मनीष जैन, सरोज जैन, सुलोचना जैन, मंजू जैन एवं अनेक साधर्मी महिलाओं पुरुषों ने विधानर्चना कर सातिशय पूण्य का संचय किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here