रायपुर(विश्व परिवार)। विधानसभा में आज महिलाओं और बच्चों को मिलने वाले सुपोषण योजना का मामला जोर शोर से गूंजा। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने इसे बंद कर दिया है जिससे कुपोषण की दर बढ़ रही है। विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि योजना चालू है। मंत्री के गलत जानकारी देने पर नाराज होकर कांग्रेस विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
प्रश्नकाल में सत्र के अंतिम दिन प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को गरम भोजन देने वाली सरकारी योजना को बंद करने का मामला कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने उठाया। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत महतारी जतन योजना में गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गरम भोजन दिया जाता था जिसे अभी बंद कर दिया गया है। साथ ही कांग्रेस विधायक ने इस योजना के बजट में कटौती पर भी सरकार को घेरा। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि ये योजना बंद नहीं हुई है, उन्होंने वर्तमान में प्रदेश में पिछले 6 माह में 12 प्रतिशत कुपोषण दर में कमी की जानकारी दी। विपक्ष के भूपेश बघेल, संगीता सिन्हा में मंत्री पर गलत जवाब देने का आरोप लगाया इसके बाद नाराज विपक्ष के सभी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।