Home रायपुर डॉ. प्रदीप की ‘संस्कारों की पाठशाला’ को मिला अखिल भारतीय साहित्य सम्मान

डॉ. प्रदीप की ‘संस्कारों की पाठशाला’ को मिला अखिल भारतीय साहित्य सम्मान

120
0

रायपुर(विश्व परिवार)। महाराष्ट्र की अग्रणी साहित्यिक संस्थान साहित्य अर्चन मंच, नागपुर द्वारा अखिल भारतीय साहित्य सम्मान के अंतर्गत प्रतिष्ठित श्री रामभाऊ सखाराम पंत महाजन स्मृति सम्मान 2024 पुरस्कार छत्तीसगढ़ के डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा की बाल कहानी संग्रह संस्कारों की पाठशाला को दिया गया है । पुरस्कार के रूप में शाल, श्रीफल, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र के साथ ही नगद राशि भी दी गई ।
यह सम्मान समारोह उत्कर्ष सभागृह, विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन, नागपुर के मोरभवन में 28 जुलाई को आयोजित की गई थी । इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के कुल 28 साहित्यकारों को विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कृतियों के लिए सम्मानित किया गया । साहित्यकारों का सम्मान प्रख्यात साहित्यकार एवं कुलपति श्रीकृष्ण स्वास्थ्य विश्वविद्यालय कराड़ डॉ. वेदप्रकाश मिश्र के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । सम्मान समारोह के प्रमुख अतिथि डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय, पूर्व पुलिस कमिश्नर, नागपुर थे ।
उल्लेखनीय है कि छः महीने पहले ही राजस्थान के नाथद्वारा की प्रतिष्ठित साहित्य मण्डल द्वारा डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा को श्री भगवती प्रसाद जी देवपुरा स्मृति एवं राष्ट्रीय बाल साहित्य समारोह 2024 में श्री वैभव कालरा स्मृति सम्मान एवं बाल साहित्य विभूषण की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया ।
डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा की कविता, कहानी, जीवनी, लघुकथा आदि विभिन्न विधाओं की प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थाओं से अब तक सत्रह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here