रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार “रियल बजट” रिजल्ट ग्रोथ समिट 2024 का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें रियल स्टेट टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट संजीव जैन और इनफ्लुएंसर रवि केवलरमानी शामिल होंगे. ये एक्सपर्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लगभग 1000 से अधिक रियल स्टेट ब्रोकर को संबोधित करेंगे. ये समिट रायपुर के एक निजी होटल में 1 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए प्रोग्राम डायरेक्टर विकास अग्रवाल ने बताया कि ये आयोजन बिल्कुल नि:शुल्क होगा. जहां पर अन्य भागों से जो अच्छे स्पीकर हैं.हमारे स्पीकर संजीव जैन जी जुड़ेंगे.पूरी ट्रेनिंग पूरा सेशन देंगे.पूरा सोशल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा. टेक्नोलॉजी से परिचित कराना. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैसे आगे बढ़ सके. इसको लेकर इसमें जानकारी दी जाएगी।
वही भोजराम तिवारी करीब 2 हजार से अधिक लोग जुड़े हैं.कार्य करने का जो पैटर्न है.जो शैली है.अप बेस्ट वर्किंग है. जो भी हमारे पास आता है. उसका नॉर्मल इंटरव्यू करते हैं.रिफरेंस चेक करते हैं.वह किस जगह से रहता है. यह चेक करते हैं. ताकि ऐसे लोगों को हम अपने संस्था में ना आए.ताकि गलत जानकारी लोगों तक न पहुंचे.हम एक हर सब्जेक्ट में ट्रेनिंग करते हैं.हमारे ट्रेनिंग हाल है.उसमें पूरा सेशन होता है. रियल स्टेट क्या है.रियल स्टेट क्यों करना चाहिए. रियल स्टेट में क्लाइंट को कौन सी चीज हैं.वह बताना चाहिए सभी चीज बताते हैं।