Home रायपुर बी.एड./एम.एड. प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में प्रवेश प्रारंभ, जानिए आवेदन को लेकर पूरी...

बी.एड./एम.एड. प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में प्रवेश प्रारंभ, जानिए आवेदन को लेकर पूरी डिटेल

47
0

रायपुर(विश्व परिवार)। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय,शंकर नगर,रायपुर ने सत्र 2024-26 के लिए एम.एड.और बी.एड.विभागीय परीक्षार्थियों की प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया 01 अगस्त से प्रारंभ होगी। इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त 2024 से 7 अगस्त 2024 तक एस.सी.ई.आर.टी. की आधिकारिक वेबसाइट http://scert.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 14 अगस्त 2024 तक संबंधित महाविद्यालय में जमा करानी होगी।
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य से मिली जानकारी के अनुसार एम.एड. में प्रवेश पूर्व परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची के अनुसार होगा,जबकि बी.एड.में चयन स्नातक परीक्षा के अंकों की वरीयता के आधार पर किया जाएगा। शासकीय शिक्षण संस्थानों में कार्यरत अध्यापक अपने संस्थान प्रमुख के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ने समस्त अभ्यर्थियों को निर्देशित किये हैं कि वे समय पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here