Home महाराष्ट्र उपवास की साधना के लिए मुनिश्री अनुत्तर सागर जी महाराज का नाम...

उपवास की साधना के लिए मुनिश्री अनुत्तर सागर जी महाराज का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जा चुका है

86
0

कोल्हापूर(विश्व परिवार)। चर्याशिरोमणी आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के शिष्य मुनिश्री अनुत्तर सागर जी महाराज जी की चर्चा आज पूरे विश्व में हो रही है l उपवास की साधना के लिए जैन मुनि का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जा चुका है। मुनी श्री अनुत्तर सागर महाराज जी को छोटी उम्र में ही वैराग्य हो गया था l उन्होंने 12 साल में अभी तक 1850 उपवास किये हैं। उनके उपवास में खाने की तो बात ही दूर, पूरे 24 घण्टे में एक बूंद पानी भी नहीं लिया जाता। मुनिश्री द्वारा वर्ष 2023 में 256 से अधिक उपवास किया गया है।
मुनि श्री अनुत्तर सागर जी का संक्षिप्त जीवन परिचय –
जन्म नाम -जितेंद्र जैन
माता -श्रीमती लक्ष्मी देवी जैन पिता -श्री जमुना प्रसाद जैन जन्म ग्राम -भोपाल( मध्य प्रदेश)
जन्म दिनांक- 6 अगस्त 1977 लौकिक शिक्षा -हायर सेकेंडरी दीक्षा पश्चात नाम- मुनि श्री 108 अनुत्तर सागर जी महाराज ब्रह्मचर्य व्रत दिनांक – 26/11/2004
ब्रह्मचर्य व्रत गुरु- आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ब्रह्मचर्य व्रत स्थल -भोपाल( मध्य प्रदेश)
मुनि दीक्षा -दिनांक 8 नवंबर 2011
मुनि दीक्षा स्थान -मंगलगिरी जिला सागर (मध्य प्रदेश)
मुनि दीक्षा गुरु- आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज l
मुनि श्री अनुत्तर सागर जी 1011 दिन की मौन तपस्या भी कर चुके हैं l तथा 9 राज्यों में 30,000 कि.मी. की पदयात्रा भी कर चुके हैं l आप प्रथमानुयोग के ज्ञाता है। आपने चारित्रशुद्धि व्रत के 1234 उपवास पूर्ण कर चुके हैं। आपने सहस्त्रनाम के 428 उपवास भी पूर्ण किये हैं । आपने आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज जी के साथ अभी तक 100 से अधिक पंचकल्याणकों में अपना सानिध्य प्रदान किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here