Home दुर्ग भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग.जिला संघ दुर्ग के जिला परिषद की बैठक...

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग.जिला संघ दुर्ग के जिला परिषद की बैठक मे लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

44
0

दुर्ग(विश्व परिवार)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग द्वारा जिला परिषद की बैठक दिनांक 31.07.2024 को जिला स्काउट-गाइड कक्ष मे जिला मुख्यालय आयुक्त श्री सजय बोहरा की अध्यक्षता में एवं जिला शिक्षा अधिकारी, पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री अरविंद मिश्रा के निर्देशानुसार बैठक का शुभारंग प्रार्थना गीत के साथ प्रारंभ किया गया। इस बैठक मे एजेण्डा अनुसार पूर्व मे किये गये कार्यों पर चर्चा किया गया, और वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर माननीय प्रधानमंत्री एवं राज्य मुख्य आयुक्त,डॉ सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार एक पेड़ माँ के नाम प्रत्येक शाला मे स्काउट-गाइड/रोवर-रेजर के माध्यम से लगाया जाना है। जिले के तीनो विकासखंडो मे सम्नन्न हुये तृतीय सोपान जांच प्रशिक्षण शिविर के चर्चा उपरांत आगामी समय मे राज्य पुरस्कार पूर्वाभ्यास शिविर, बेसिक प्रशिक्षण, संस्था प्रधान संगोष्ठी जिला स्तरीय स्काउटर गाइडर कार्यशाला, पंजीयन अंशदान, एवं स्काउटर गाइडर हाईक बस्तर के आयोजन पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। कुछ संशोधन के बाद वर्ष 2024-25 के वार्षिक कार्यकमो की स्वीकृति प्रदान की गयी। कोषाध्यक्ष श्री जी.आर.वर्मा ने वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया जिस पर विस्तार से चर्चा उपरांत सहमति प्रदान किया गया।
इस बैठक मे देवेन्द्र देवांगन विकासखंड सचिव, आनंद राम बघेल,जिला संयुक्त सचिव,श्रवण कुमार सिन्हा जिला प्रशिक्षण आयुक्त,स्काउट त्रिलोक चंद चौधरी,विकासखंड सचिव,सरस्वती गिरिया,सहायक लीडर ट्रेनर अमीता हरमुख, जिला प्रशिक्षण सलाहकार माया एस.पेठकर, हेमा चंद्रवंशी अवधेश विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट नेहा राजपूत जिला संगठन आयुक्त गाइड एवं नीरज साहू भी उपस्थित थे। राष्ट्रगीत के साथ बैठक का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here