Home रायपुर KTU में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन, मुख्य अतिथि...

KTU में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन, मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा बोले -शिक्षा का उद्देश्य व्यक्तित्व का निर्माण है

54
0

रायपुर(विश्व परिवार)। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा पुरंदर मिश्रा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्तित्व का निर्माण है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि व्यक्ति को नशे जैसी सामाजिक बुराई से बहुत दूर रहना चाहिए।
साथ ही उन्होंने युवाओं को एकाग्रता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि मोबाइल का प्रयोग आवश्यकता अनुसार करना चाहिए। मोबाइल का अधिक प्रयोग स्वास्थ एवं समय की बर्बादी का कारक बनता है। युवाओं को अच्छे नागरिक के रूप में समाज के सभी आदर्शों को अपनाते हुए मितव्ययता के साथ रहना चाहिए।समारोह में दीक्षारंभ के अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत व्यापक है। आज सोशल मीडिया बहुत प्रभावी माध्यम बन गया है। विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में पत्रकारिता की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों के बेहतर व्यक्तित्व निर्माण में सहायक है।
समारोह में वन एवं औषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप ने कहा कि भारत को विकास की ओर ले जाने में पत्रकारिता की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्ति के लिए अपने अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करना आवश्यक है।
समाज निर्माण, लोग जागरण और लोक कल्याण का माध्यम ही पत्रकारिता
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने कहा कि शिक्षा का अर्थ वास्तव में जीवनमूल्यों का विकास है। शिक्षा समाज के प्रति दायित्व बोध को बताती है। उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समस्त पाठ्यक्रम के अनुशासन से अवगत कराना है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज निर्माण, लोग जागरण और लोक कल्याण का माध्यम ही पत्रकारिता है।
इस मौके बीए जनसंचार से रामकुमार एवं खुशी सोनवानी, बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कृपा कावड़े एवं देवनारायण चौधरी, बीबीए से दुर्गा साहू एवं दंतु पोयाम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति दूत नियुक्त किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुनील शर्मा, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज नयन पाण्डेय, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी, जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी, समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नृपेंद्र शर्मा, आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष शैलेन्द्र खंडेलवाल समेत नवप्रवेशित विद्यार्थी और पालक उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here