रायपुर(विश्व परिवार)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोवा साहू समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में रविवार को मोवा में स्थित दानवीर भामाशाह में हरियर सावन महोत्सव का आयोजन रखा गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू थे जिसमें मोवा इकाई के समस्त साहू समाज उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व में भारत एकमात्र देश है,जो अपनी भूमि को माँ का दर्जा देकर भारत माँ के रूप में देश की पूजा करता है। छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना करके हम छत्तीसगढ़ की पूजा करते हैं। श्री साहू ने कहा यह सावन उत्सव प्रदेश की सांस्कृतिक चेतना से परस्पर सबको जोड़ने वाला है। साहू समाज को आज सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी लेते देख बहुत अच्छा लग रहा है। आज सावन उत्सव में हमारी बहनों का अलग ही रूप देखने को मिल रहे है। इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों द्वारा नृत्य,कुर्सी दौड़,गेड़ी दौर जैसे इत्यादि रखे गये थे एवं 10वीं,12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए बच्चों का विधायक मोतीलाल साहू के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर हाल ही में IED ब्लास्ट में शहीद हुए मोवा के शहीद भरतलाल साहू के परिवार को विशेष सम्मान किया गया एवं विधायक के द्वारा इनके परिवार को कभी भी किसी चीज की जरुरत पड़ने पर साहू समाज एवं मंत्रिगण हर संभव मदद के लिए उन परिवारों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू,मोवा की पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय साहू समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष मोहन साहू, शहीद भरतलाल साहू के पिता एवं मोवा इकाई के समस्त साहू उपस्थित रहे।