Home छत्तीसगढ़ डोंगरगढ़ प्रतिभास्थली में ज्ञानोदय प्रतिभाखोज पुरस्कार वितरण समारोह सानंद संपन्न

डोंगरगढ़ प्रतिभास्थली में ज्ञानोदय प्रतिभाखोज पुरस्कार वितरण समारोह सानंद संपन्न

526
0

डोंगरगढ़: जैन समाज द्व्रारा आज यानि दिनांक 12 अगस्त को प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रतिभावान बच्चो को पुरस्कार वितरण का समारोह प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ में किया गया। ज्ञात है की संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्या सागर जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ डोंगरगढ़ में प्रतिभा खोज परीक्षा के पुरस्कार का वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपवन विभाग अधिकारी पूर्णिमा राजपूत एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री मति वीरेंद्र कोर मंगत उपस्तिथि रही । उनके हाथ से छात्राओं को साइकिल, बैग्स आदि विभिन्न उपहार प्रदान किए गए यह कार्यक्रम शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठने के उद्देश्य किया गया। यह परीक्षा 27 जनवरी को प्रतिभखोज परीक्षा प्रतिभास्थली द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमे 500 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया था, इस पर अवसर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री मति वीरेंद्र कोर ने अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्राओं में नया उत्साह एवं उमंग भरा जिससे सभी ने संकल्प किया की हम भी अपने अध्ययन मनन से इस भारत को नया आयाम प्रदान करेंगे। हमारा भारत पुनः स्वर्णिम भारत होगा।

पुरस्कृत छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं – कक्षा पहली से प्रथम – पलक पिस्दा 100 % द्वितीय – तृषा कुमारी कोसा कुम्हड़ा टोला 97.50 %, तृतीय – काव्या नंदेश्वर डोंगरगढ़90 %। कक्षा – दूसरी से प्रथम – किंजल साहू मुरमुंदा 95%, द्वितीय – हेमांसी लाउत्रे मानिकपुर रामाटोला 93 %, तृतीय पुरस्कार के लिए तीन छात्राएं हैं – 90 % रिया गोंड मडियान,परिलिता कंवर मडियान, जानवी मडियान।कक्षा – तीसरी से प्रथम पूर्वी सिंह गहरवार डोंगरगढ़ 97%, द्वितीय – दीप्ति ठाकरे मुरमुंदा 94%, कक्षा -चौथी से प्रथम – शीतल पटेल मुसरा कला डोंगरगढ़ 97%, द्वितीय – ईक्षा सिन्हा कल्याणपुर भोथली 90%, कक्षा – पांचवी से प्रथम – चहक गजेंद्र डोंगरगढ़ 93% आदि को पुरस्कार वितरण किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here