Home नई दिल्ली रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को वनडे में हुआ जबरदस्‍त फायदा, भारतीय...

रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को वनडे में हुआ जबरदस्‍त फायदा, भारतीय टीम का नंबर-1 पर कब्‍जा बरकरार

45
0

भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज में शिकस्‍त सहनी पड़ी
रोहित शर्मा ने वनडे बल्‍लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली को पछाड़ा
कुलदीप यादव ने गेंदबाजों की रैंकिंग में पांच स्‍थान की छलांग लगाई

नई दिल्‍ली(विश्व परिवार)। भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज संपन्‍न हुई। भारतीय टीम ने 27 साल बाद श्रीलंका के हाथों द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई। श्रीलंका ने अपने घर में टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दी। हालांकि, भारतीय टीम का वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान पर कब्‍जा बरकरार है।
वहीं, श्रीलंका दौरे पर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को बेहतर बल्‍लेबाजी का फायदा मिला जबकि स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को एक स्‍थान का नुकसान हुआ। भारतीय टीम के बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर कुलदीप यादव ने आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पांच स्‍थान की लंबी छलांग लगाई।
भारत का ताज बरकरार
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम के 118 अंक हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 116 अंक के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका के 112 अंक है और वह तीसरे नंबर पर है। पाकिस्‍तान 106 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। न्‍यूजीलैंड की टीम टॉप-5 रैंकिंग को पूरा करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here