Home छत्तीसगढ़ 23वी छत्तीसगढ़ राज्य शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारभ

23वी छत्तीसगढ़ राज्य शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारभ

90
0

रायपुर  (विश्व परिवार)। अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रदेश निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारभ हुआ, राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का उदघाटन pwd सचिव डॉ के पी सिंह द्वारा किया गया। उदघाटन के दौरान श्री के पी सिंह ने प्रदेश से आए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए इस प्रतियोगिता को पहली सीढ़ी बताया और इस प्रतियोगिता के जरिए किस तरह से राज्यस्तरीय और राज्यस्तरीय से राष्ट्रीय स्तरीय कैसे जा सकते हैं इसके बारे में भी बताया उन्होंने 2024 के पेरिस ओलंपिक की मनु बाखर का भी जिक्र किया और बताया कि किस तरह से मनु बाखर ने जिंदगी की चुनौतियों को पार कर अपना मुकाम हासिल किया।
उन्होंने पिस्टल का निशाना साधते हुए प्रतियोगिता की शुरुआत की,बता दे कि जहां पिछले साल 346 खिलाड़ियों ने इसमें प्रतियोगिता में भाग लिया था वहीं इस बार 350 के ऊपर रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और 14अगस्त को खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस करेंगे।
शूटिंग प्रतियोगिता में शूटिंग मेंटर्स के लिए विशेष NRAI नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा चयनित सदस्य शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की बारीकी से जांच करेंगे 4सदस्यीय टीम प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की शूटिंग को परखेंगे ,इस प्रतियोगिता के क्वालीफाइड प्रतिभागी प्री नेशनल के लिए अपनी जगह बना सकेंगे।
बता दे कि छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में 10मीटर एयर राइफल,व पिस्टल तथा 50मीटर एयर राइफल,25मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पोर्ट्स पिस्टल और सेंटर फायर पिस्टल इवेंट होंगे।
यह प्रतियोगिता हर साल जिंदल स्टील एंड पावर के तत्वाधान में आयोजित की जाती है यह प्रतियोगिता 23अगस्त तक आयोजित कि जाएगी जिसमें सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर मेडल प्रदान किए जाएंगे।
इस आयोजन में जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन,जनरल सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन राकेश गुप्ता व यूपी सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here