Home रायपुर भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा के तत्वावधान में….

भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा के तत्वावधान में….

32
0

• विशाल कैंडल मार्च में उमड़ा जनसमूह
• बांग्लादेश होश में आओ, मजहबी हिंसा बंद करो…
• बांग्लादेश को क्या संदेश, “जियो और जीने दो”
• बांग्लादेश में हो रही मजहबी हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतरे झांसी नगरवासी

झांसी(विश्व परिवार)। नगर में भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान व अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ के नेतृत्व में मुक्ताकाशी मंच से जीवनशाह, ईलाइट चौराहा होकर रानी लक्ष्मीबाई पार्क तक शांतिपूर्ण तरीके से विशाल कैंडल मार्च निकालकर नगरवासियों ने बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हुई अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों की हत्याएं, उत्पीड़न, हिंसा का विरोध किया। विशाल कैंडल मार्च में बांग्लादेश होश में आओ, मजहबी हिंसा बंद करो…, बांग्लादेश को क्या संदेश? “जियो और जीने दो” जैसे नारों की तख्तियां दिखाई और उद्घोष सुनाई दिए। रानी लक्ष्मीबाई पार्क पहुंचकर कैंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित हो गया। रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति के नीचे बांग्लादेश हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा के संस्थापक अध्यक्ष गौरव जैन जैनम, उपाध्यक्ष विकल्प जैन, सचिव प्रवीण चचौंधिया, कोषाध्यक्ष सजल जैन चैनू, सह सचिव युवराज सिंह, निशांत शुक्ला, अंचल जैन लवी, विक्की अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रजापति, गौरव चौधरी, विपुल झां, परनतप शर्मा, विनय नरवानी, हर्षित जैन, गौरव जैन नीम, पारस जैन, नितिन अग्रवाल हैप्पी, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर झांसी महानगर के विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों में भाविप के प्रांतीय महासचिव विनोद कुमार सरावगी, उपाध्यक्ष नंदगोपाल अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक जैन, संजय पटवारी, विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांतीय संपर्क प्रमुख पंकज गुप्ता, व्यापारी नेता जीतू सोनी, प्रदीप त्रिपाठी, प्रभाष खंडेलवाल, दीपक वार्ष्णेय, आशुतोष मोदी, अनिल तिवारी, सनातन क्रांति मंच के संयोजक आनन्द अग्रवाल, चंद्रभान राय, हर्षल गोलवलकर, नरेश जैन मल्लन,आनंद ड्योडिया, डॉ राजीव जैन, सुकमाल जैन, मयंक तिवारी, संजीव कंचन, रवि कमरया, अभिषेक गुप्ता, रवि नामदेव, विकास जैन नगरा, दिनेश जैन डीके, संजय सिंघई, राजीव जैन, खुशाल जैन, मनोज सिंघई, इंजी. हुकुमचंद जैन, विनोद जैन ठेकेदार, रवीन्द्र चिरगांव, मुकेश वीडियो, नवीनबाबू दीनदयालनगर, आशीष नगरा, विवेक नायक, नीलेश मोदी,अतुल जैन सर, विपिन ओम बिजली, सुरेश मनकानी, देवेश केडी, आशीष माची, जितेन्द्र रज्जू,नीलेश जैन, यश सिंघई, दिव्यांश जैन, काका जी (काका स्टोर),जिनेन्द्र शामयाना, वीरेन्द्र बुढ़पुरा, प्रभात जैन कुंजविहारी, अमित सिंघई, सौरभ जैन बिजली, हर्ष जैन एवीबीपी, रवि गुप्ता, महेन्द्र पटैरिया, श्रीमति इंद्रा गुप्ता, रीता जैन, संगीता जैन (मॉम्स बेकरी), कंचन आहूजा, सुषमा जैन, पूजा जैन, मनीषा सिंघई,अंजू जैन, प्रिया जैन, सीमा नायक, दीपिका जैन,सुनीता शिवाजी, मधु मोदी, सविता जैन, दीप्ति जैन, पिंकी जैन, रूपम जैन, संगीता पचकुईयाँ, मेघा सिंघई,जयंती गुदरी सहित हजारों की संख्या में नगर वासी मौजूद रहें। संचालन भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ ने एवम् सचिव प्रवीण चचौंधिया आभार ने व्यक्त किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here