Home रायपुर वीनस एजुकेशन एकेडमी (VEdA) में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया...

वीनस एजुकेशन एकेडमी (VEdA) में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

44
0

रायपुर(विश्व परिवार)। वीनस एजुकेशन एकेडमी (VEdA) में 78 वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं श्रीमती शुभांगी आप्टे जी, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में पहली बार ब्रेल लिपि में गेम्स की पुस्तक का प्रकाशन किया है। आप्टे जी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 19 बार, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 13 बार, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में तीन बार दर्ज हो चुका है।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे शुभांगी आप्टे जी ने किया। अपने संबोधन में श्रीमती आप्टे ने वीनस एजुकेशन एकेडमी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस एकेडमी में पिछले 10 वर्षों से निःशुल्क सिलाई और कंप्यूटर एवं 25 वर्षों से कंप्यूटर और उससे सम्बंधित विषयों का प्रशिक्षण प्रदान कर युवक-युवतियों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस संस्था से जुड़ें और अपने भविष्य को संवारें।
इस मौके पर आप्टे जी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण का भी उल्लेख किया गया, जिसमें उन्होंने प्लास्टिक थैलियों के उपयोग को रोकने हेतु कपड़े के 45,000 थैलों का निःशुल्क वितरण किया है।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने सराहा। इस कार्यक्रम में संस्था के अजय मिश्रा, संगीता मिश्रा,संदीप सिंह, रवि जनस्वामी, लक्ष्मी नारायण देवांगन, राजू वैष्णव, प्रशांत वर्मा, मनीषा साहू, राशिका इंदुल्कर, रूपल बाग़, आर्या मिश्रा, इशिका चंद्राकर, भूमि चौहान, आदि उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here