Home सीहोर सीहोर में उमड़ी शिवभक्तों का जनसैलाब,11 कि.मी लंबी कांवड़ यात्रा में...

सीहोर में उमड़ी शिवभक्तों का जनसैलाब,11 कि.मी लंबी कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु बोल बम व श्री शिवाय नमस्तुभ्यम के जयकारे लगाते हुए चल रहे

78
0

सीहोर(विश्व परिवार)। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को सीहोर जिला मुख्यालय पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा है। कांवड़ यात्रा के लिए देश के अलग-अलग प्रांतों से श्रद्धालु आए। पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में सुबह नौ बजे से कांवड़ यात्रा शुरू हुई, जो 11 किलोमीटर चलकर कुबेरेश्वर धाम पहुंचेगी। कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु बोल बम व श्री शिवाय नमस्तुभ्यम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी।
बता दें, प्रतिवर्ष पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी पंडित मिश्रा द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। कांवड़ यात्रा जिला मुख्यालय के सीवन नदी घाट से प्रारंभ होकर कुबेरेश्वर धाम पहुंची। कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग प्रांतों से श्रद्धालु पहुंचे। पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा के लिए करीब 450 किलोमीटर दूर अमरावती से करीब पांच से अधिक कांवड़ यात्री पैदल चलते हुए सीहोर पहुंचे। कावड़ यात्रा सुबह नौ बजे शहर के सीवन नदी तट से प्रारंभ, जो जगदीश मंदिर, कोतवाली चौराहा, मेन रोड, इंदौर नाके, सोया चौपाल होते हुए धाम पहुंची। कावड़ यात्रा में करीब पांच लाख श्रद्धालु शामिल हुए।

शिव भक्तों में कावड़ यात्रा को लेकर इतना उत्साह है कि एक दिन पूर्व शुक्रवार को ही कुबेरेश्वरधाम पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंच गए थे। शुक्रवार को श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव की पूजना अर्चना की गई। कुबेरेश्वधाम पर आने वालों के कारण रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर भीड़-भाड़ नजर आ रही है। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आया। कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, एसपी मयंक अवस्थी ने दो से तीन बार कुबेरेश्वर धाम व सीवन नदी घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोजन को लेकर सीहोर सहित बाहर के जिलों से भी पुलिस बुलाई गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। कलेक्टर प्रवीण के निर्देशों पर सीवन नदी घाट पर मोटर बोट एवं अन्य संसाधनों के साथ एसडीआरएफ की टीम एवं अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। सीवन नदी घाट पर फायर ब्रिगेड, क्रेन की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए थे।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर के निर्देश पर नपा ने सीवन नदी से जल लेने के लिए सीवन नदी पुल के एक छोर से दूसरे छोर तक दोनों ओर पाइप लाइन डालकर प्रत्येक 5-5 फिट की दूरी पर नल लगाए गए हैं, ताकि कांवड़ यात्रियों को घाट पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ी और आसानी से जल लेकर कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।
वहीं, यात्रा के आयोजन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर विठलेश सेवा समिति सहित क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की थी। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी समाज के लोगों ने यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए पोहा, नाश्ता, पेयजल, भोजन आदि की निशुल्क व्यवस्था की। यात्रियों के लिए 10 क्विंटल शुद्ध घी का हलवा, 30 क्विंटल से ज्यादा फलहारी खिचड़ी का इंतजाम किया गया है।वहीं शहर के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में भी श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

सीहोर जिले के ग्राम अमलाह में कुबेरेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालु तीन किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम में फस गए हैं। आज यानी शनिवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस कारण ग्राम अमलाह में 3 किलोमीटर का जाम लग गया है। प्रशासन ने ग्राम आमलाहा से धामंदा होते हुए भाउखेड़ी से होटल क्रिसेंट चौराहे तक रोड को डायवर्ट किया है। भोपाल से आने वाले यात्रियों को भी क्रिसेंट चौराहे से इछावर रोड पर भाउखेड़ी होते हुए अमलाह में हाईवे पर मिलाया गया है। जबकि इंदौर से आने वाले यात्रिओं के लिए अमलाह से भाऊखेड़ी होते हुए क्रिसेंट चौराहे पर मिलाया गया है।
Flood of Shiva devotees in Sehore pictures of five lakh devotees in 11 KM long Kanwar Yatra

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here