Home देश- विदेश शेख हसीना को तगड़ा झटका, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने डिप्लोमेटिक पासपोर्ट...

शेख हसीना को तगड़ा झटका, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद किया

52
0

ढाका(विश्व परिवार)। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मुश्किलों में घिरी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद कर दिया है। साथ ही उनके सहयोगियों का भी डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द होने से अब शेख हसीना का दूसरे देशों में जाना मुश्किल हो गया है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द करने के पीछे कारण दिया है कि शेख हसीना पर 44 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन पर पाबंदी लगाने के लिए उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द किया जाए।
बता दें कि शेख हसीना अभी फिलहाल भारत में शरण ली हुई हैं और वह कुछ अन्य देशों में भी शरण लेने की योजना के तहत काम कर रही हैं। बांग्लादेश की अंतिम सरकार द्वारा उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द किए जाने के बाद उनका विदेश में शरण मिलना मुश्किल हो जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here