रायपुर(विश्व परिवार)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं। अमित शाह सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री नक्सल मुद्दे को लेकर अलग-अलग राज्यों के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। वहीं, अमित शाह अलग-अलग कई कार्यक्रमों में भी शामिज होंगे। अमित शाह के दौरे से पहले सीएम साय ने भी कल अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति, नक्सल विरोधी अभियान और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की पुरी रिपोर्ट ली।
Amit Shah in Chhattisgarh Today गृह मंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
अमित शाह आज रात 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे
कल सुबह 10 बजे चंपारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम जाएंगे
कल सुबह 10:30 बजे इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक लेंगे
कल दोपहर 2 से 3 बजे तक छत्तीसगढ़ के पुलिस के अधिकारियों की बैठक लेकर लॉ एंड आर्डर की समीक्षा करेंगे
कल शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक स्टेट डेवलपमेंट रिव्यू मीटिंग लेंगे
कल रात 8 बजे 7 राज्यों के DG से वन टू वन चर्चा करेंगे
25 अगस्त को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक नारकोटिक्स रिव्यू मीटिंग लेंगे, इस दौरान NCB के नए कार्यालय का शुभारम्भ करेंगे
दोपहर 3.50 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे