श्रीनगर(विश्व परिवार)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है। तीन चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी। चुनाव से पहले कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर 10 तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में कांग्रेस देश की एकता और सुरक्षा को बार-बार खतरे में डाल रही है।कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ के साथ गठबंधन करके एक बार फिर अपने गुप्त इरादों को उजागर कर दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में किए गए वादों को देखते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी से 10 तीखे सवाल किए हैं।