Home छत्तीसगढ़ नियंत्रक व्यावसायिक परीक्षा मण्डल को जिला एम.सी.बी. में परीक्षा केन्द्र स्थापित करने...

नियंत्रक व्यावसायिक परीक्षा मण्डल को जिला एम.सी.बी. में परीक्षा केन्द्र स्थापित करने हेतु कलेक्टर ने लिखा पत्र

75
0

मनेन्द्रगढ़ (विश्व परिवार)। नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का गठन 09 सितम्बर 2022 को हो चुका है । वर्तमान में इस जिले के परीक्षार्थी अन्यत्र जिलों में जाकर व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) की परीक्षा में सम्मिलित होते रहे हैं। चूँकि अब जिले का गठन हो चुका है इसलिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने परिक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) की परीक्षा के लिए नवीन जिला एम.सी.बी.में परीक्षा केन्द्र स्थापित करने के संबंध में व्यावसायिक परीक्षा मण्डल को पत्र लिखा है । उन्होंने बताया कि जिले में परीक्षा केन्द्र स्थापित किया जाना आवश्यक है। वर्तमान में जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में 06 परीक्षा केन्द्र (01 महाविद्यालय एवं 05 स्कूल) बनाये जा सकतें है। जिसमें लगभग 2000 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here