Home रायपुर दादागुरुदेव इक्तिसा जाप के समापन समारोह में शताब्दी ढ़ेलडिया द्वारा गुरुभक्ति की...

दादागुरुदेव इक्तिसा जाप के समापन समारोह में शताब्दी ढ़ेलडिया द्वारा गुरुभक्ति की प्रस्तुति

43
0

बम्फर ड्रा में सुमीत ग्रुप द्वारा पुरस्कार स्वरूप सोने की चैन

रायपुर(विश्व परिवार)। खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में 5 अगस्त से जारी 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप का समापन समारोह 25 अगस्त रविवार को विजय कांकरिया अध्यक्ष ऋषभदेव जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा । दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि रात्रि 7:45 बजे से दादागुरुदेव इक्तिसा जाप होगा इसके पश्चात सुप्रसिद्ध गायिका शताब्दी ढ़ेलडिया गुरुभक्ति प्रस्तुत करेंगी । ट्रस्टी नीलेश गोलछा व डॉ योगेश बंगानी ने बताया कि प्रतिदिन श्रद्धालुओं को कूपन दिए जाते हैं जिसमें ड्रा द्वारा तीन भक्तों को पुरस्कार दिया जाता है साथ ही 21 दिनों के कूपन में समापन समारोह में बम्फर ड्रा निकाला जावेगा सोने की चैन पुरस्कार स्वरूप दी जावेगी जिसके लाभार्थी श्रीमती चन्दरी देवी कांकरिया परिवार सुमीत ग्रुप वाले हैं । दादागुरुदेव इक्तिसा जाप गायक गायिका निर्मल पारख, विवेक बैद, हुकुमचंद बैद, अवधेश, दिप्ती बैद, पूनम बरमट द्वारा अलग अलग रागों में सामुहिक गाया जाता है ,कार्यक्रम का संचालन मंजू कोठारी ने किया। इक्तिसा जाप में पदम गोलछा , विवेक डागा , राकेश चोपड़ा , विवेक बैद, प्रसन्न चोपड़ा, ट्रस्टी निलेश गोलछा, निकेश बरड़िया, डॉ योगेश बंगानी, संतोष झाबक, राजेन्द्र रांका, मंजू कोठारी, सरला बैद, राधिका सेठिया, सुशीला देवी, मधु पारख, सूरज झाबक, मयूरी गोलछा की सक्रिय उपस्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here