रायपुर(विश्व परिवार)। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज समाप्त हो रही है, जिसके चलते उन्हें बलौदाबाजार कोर्ट में पेश किया जा सकता है. उनके वकील वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेशी के लिए आवेदन नहीं लगाया है. बलौदाबाजार में हिंसा मामले में 17 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था।
आज मंगलवार को 7 दिन की न्यायिक रिमांड समाप्त होने के बाद बलौदाबाजार के न्यायालय में पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को पेश कर सकती है. आगजनी और हिंसा मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को विधायक को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया था. इधर गिरफ्तार करने के बाद देर रात कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय ने 3 दिन की न्यायिक रिमांड में भेज दिया था. जिसके बाद 20 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई थी. इसके बाद कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 27 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था. हालांकि आज 7 दिवस के न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद विधायक को कोर्ट में पेश किया जायेगा. लेकिन अभी तक यह कंफर्म नहीं है कि विधायक को न्यायालय ले जाया जायेगा यह वीसी के माध्यम से सुनवाई होगी. अब देखना होगा कि पुलिस विधायक यादव को किस तरह से कोर्ट में पेश करती है।