Home रायपुर रायपुर में विशाल दही हांडी उत्सव, हंसराज रघुवंशी देंगे भजनों की प्रस्तुति

रायपुर में विशाल दही हांडी उत्सव, हंसराज रघुवंशी देंगे भजनों की प्रस्तुति

70
0

रायपुर(विश्व परिवार)। श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के अवसर पर मंगलवार, 27 अगस्त को शाम 4 बजे से दही हांडी मैदान गुढ़ियारी में विशाल दही हांडी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति एवं श्रीहनुमान मंदिर ट्रस्ट के विशेष सहयोग से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत करने समिति ने इस वर्ष प्रख्यात शिव भजन गायक हंसराज रघुवंशी को आमंत्रित किया है. वहीं छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय गायिका बहनें गरिमा और स्वर्णा दिवाकर द्वारा भी लोक-सांस्कृतिक रंगों से रंगी प्रस्तुतियां दी जाएंगी. साथ ही ओडिशा के कलाकारों द्वारा घंटा बाजा का प्रदर्शन, ग्रीसयुक्त खंबा और वृंदावन के कलाकारों द्वारा कृष्ण लीलाओं पर झांकी विशेष आकर्षण रहेंगे. छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और अन्य राज्यों से भी गोविंदा टोलियां दही हांडी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रही हैं. विजेता टोली को पुरस्कार स्वरूप 7,51,000 रुपये की इनाम राशि समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल और अतिथियों की ओर से दी जाएगी।

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का दूसरा दिन प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लख्खा और  बाबा हंसराज रघुवंशी के गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया – IMNB

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here