Home बचेली केन्द्रीय इस्पात सचिव ने निर्माणाधीन आईओपीपी संयंत्र का किया निरीक्षण

केन्द्रीय इस्पात सचिव ने निर्माणाधीन आईओपीपी संयंत्र का किया निरीक्षण

40
0

बचेली(विश्व परिवार)। इस्पात मंत्रालय में सचिव का पदभार संभालने के करीब सप्ताह भर बाद श्री संदीप पौड्रिंक एनएमडीसी परियोजना-किंरदुल व बचेली आये थे । 24 अगस्त, शनिवार को दोपहर के बाद किंरदुल से आने के बाद एनएमडीसी बचेली गेस्ट हाउस आये, जहां बचेली परियेाजना के अधिशासी निदेशक, श्री बी. वेंकटेश्वरलु व अन्य विभागध्यक्षों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात लोडिंग संयंत्र में लौह अयस्क उत्पाद की गुणवत्ता का निरीक्षण किया साथ ही निक्षेप 10,11 ए के नये प्लांट का भी निरीक्षण किया तथा आईओपीपी प्लांट का जायजा लेकर प्रशासनिक भवन में सभी उच्चाधिकारियो के साथ बैठक लिया। अगले दिन सुबह गेस्ट हाउस परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस्पात सचिव ने बैलाडिला क्षेत्र की प्राकृतिक खूबसूरती की प्रसंशा की तथा निर्माणाधीन आईओपीपी प्लांट को जल्द शुरू करने के लिए अधिकारियों को कहा।
इस्पात सचिव के साथ मंत्रालय के अभिजीत नरेन्द्र, संयुक्त सचिव (आईआरटीएस),अमिताव मुखर्जी, एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अतिरिक्त प्रभार, विनय कुमार, तकनीकि निदेशक, वी. सुरेश, वाणिज्य निदेशक, शरत राजा, उपसचिव इस्पात, परमजीत सिंह, औद्योगिक सलाहाकार आये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here