Home Blog आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने आउटडोर स्टेडियम परिसर में फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही...

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने आउटडोर स्टेडियम परिसर में फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेषन स्थापना कार्य का निरीक्षण किया 

65
0

विभिन्न 5 स्थानों में प्रस्तावित फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेषन स्थापना का कार्य शीघ्र करने के निर्देष दिये
रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ शासन की लोकहितैषी मंषा के अनुसार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री श्री अरूण साव के मार्गदर्षन में राजधानी शहर रायपुर में आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देष पर में शहर में भिन्न 5 स्थानों पर नगर पालिक निगम रायपुर एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेषन लिमिटेड द्वारा सहभागिता से प्रथम चरण में फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेषन विद्युत मंत्रालय द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2022 को जारी गाईड लाईन के अनुसार शीघ्र लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने आउटडोर स्टेडियम में प्रगतिरत फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेषन की स्थापना की प्रगति का वहां पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण निगम के प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री इमरान खान, जोन 4 जोन कमिष्नर श्री अरूण धु्रव, इंडियन आयॅल कार्पोरेषन लिमिटेड के श्री मार्ग पूरी तरह प्रषस्त हो गया है। रायपुर जिला कलेक्टर की उपस्थिति में नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेषन लिमिटेड के श्री सौरभ प्रियदर्षन की उपस्थिति में किया।
राजधानी शहर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम परिसर, गॉधी उद्यान, पुराना स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय परिसर, आउटडोर स्टेडियम परिसर, अनुपम गार्डन (महावीर पार्क) , सेन्ट्रल लाईब्रेरी के सामने और जवाहर बाजार पार्किंग में फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेषन शीघ्र लगाने का कार्य प्रगति पर है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि चार्जिंग स्टेषन की स्थापना हेतु भूमि रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी तथा चार्जिंग स्टेषन की स्थापना पर होने वाला समस्त व्यय (आपरेषन मेंटेनेंस सहित ) इंडियन ऑयल कार्पोरेषन लिमिटेड द्वारा वहन किया जायेगा। इसके साथ ही इंडियन ऑयल कार्पोरेषन लिमिटेड द्वारा चार्जिंग से प्राप्त आय का 10 प्रतिषत रायपुर नगर पालिक निगम के साथ शेयर किया जायेगा। आयुक्त ने अधिकारियों को आउटडोर स्टेडियम परिसर सहित भिन्न 5 स्थानों पर इंडियन ऑयल कार्पोरेषन लिमिटेड की सहभागिता से शीघ्र जनसुविधा हेतु फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेषन की स्थापना का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देष दिये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here