रायपुर (विश्व परिवार)। निर्माता मोहित साहू एन.माही प्रोडक्शन बहुचर्चित फिल्म गुइयां छत्तीसगढ़ के मशहुर निर्देशक मनीष मानिकपुरी द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ फिल्म, प्रदेश भर के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। दर्शकों का उत्साह देखते बन रहा है। प्रदेश के सभी थियेटरों में हाउसफुल चल रहे इस फिल्म को देखने सभी वर्गो का रुझान दिख रहा है। दर्शक फिल्म में अपने चहेते कलाकारों के दीदार कर रहे हैं, जिसके लिए थियेटर में टिकट लेने मशक्कत करते भी नजर आ रहे हैं। छॉलीवुड के सुपर स्टार और मशहुर यू-ट्यूबर अमलेश नागेश एवं हेमा शुक्ला की रोमांटिक जोड़ी दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। निर्माता मोहित साहू का कहना है कि फिल्म की पहल डीओपी रजत सिंह राजपूत एवं अमलेश नागेश द्वारा की गई, चूंकि कहानी अमलेश ने लिखी है, इसलिये मेरे लिए यह एप्रिशिएट करने का अवसर है कि मेरे लिए दोनों लकी साबित हुए,फिल्म की सफलता में बहुत बड़ा योगदान रजत एवं अमलेश का ही रहा है ।
फ़िल्म में बेजोड़ अभिनय के साथ जबरदस्त एक्शन हीरो अमलेश नागेश ने अपनी कहानी में नशे जैसे बुराइयों को प्रमुखता से उठाया है । विलेन की भूमिका में क्रांति दीक्षित ने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ी है। गुइयां का गीत संगीत पक्ष का फिल्मांकन गानों को लेकर लाखों छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमी वर्ग अपने स्टाइल में सिटी बजाते, चीयर्स करते, डांस करते पूरी फिल्म का मजा ले रहे है। फ़िल्म गुइयां को सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स के सभी शो को दर्शको का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा । दूसरे सप्ताह में फिल्म गुइयां प्रदेश के सभी सिनेमाघरो में सुबह 11 बजे से लंबी कतार देखी जा रही । फिल्म में कैमरे में उम्दा कमाल दिखाया है रजत सिंह राजपूत ने, शानदार गीत नवल दास मानिकपुरी एवं ओमी स्टाइलो का है। कर्णप्रिय म्यूजिक दिया है नवल दास मानिक पूरी ने जबकि फिल्म को एडिट किया है गौरांग त्रिवेदी ने। फिल्म में सभी स्टार कास्ट अजय सहाय, क्रांति दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह, पुरन किरी, नितेश कॉमेडियन आर. मास्टर, दिव्या नागदेव, संगीता निषाद, नीरज उइके एवं सभी उम्दा कलाकारों जबरदस्त अभिनय किया है
—————-