Home छत्तीसगढ़ लॉन टेनिस प्रतियोगिता में रायपुर रीजन और कोरबा पश्चिम के बीच होगी...

लॉन टेनिस प्रतियोगिता में रायपुर रीजन और कोरबा पश्चिम के बीच होगी खिताबी भिड़ंत 

124
0
पॉवर कंपनी में तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ
रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता के पहले दिन टीम मुकाबले हुए। टीम स्पर्धा में रायपुर रीजन और कोरबा पश्चिम ने अपने – अपने मुकाबले जीत कर फाइनल में जगह बनाई।
          प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं कार्यपालक निदेशक श्री जे एस नेताम तथा रायपुर केन्द्रीय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री के एस मनोठिया ने किया।  इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा सचिव श्री आर के बंछोर एवं रायपुर क्षेत्र के क्रीड़ा सचिव श्री विनय चंद्राकर समेत प्रदेश भर से आए खिलाड़ी मौजूद थे।
                  लॉन टेनिस प्रतियोगिता प्रभारी श्री मनोज वर्मा ने बताया कि 19 से 21 दिसंबर तक युनियन क्लब रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश की 7 क्षेत्रीय टीमों रायपुर रीजन, रायपुर सेंट्रल, बिलासपुर रीजन ,दुर्ग रीजन ,राजनांदगांव रीजन, कोरबा पूर्व और कोरबा पश्चिम के 40 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन टीम युगल स्पर्धा हुई। दूसरे दिन टीम स्पर्धा के फाइनल के साथ ही ओपन एकल तथा युगल  स्पर्धाएं होंगी। प्रतियोगिता के तीसरे दिन युगल एवं एकल के फानल मैच खेले जाएंगे।
 पहले दिन खेले गए नॉक ऑउट मैचों में कोरबा पश्चिम ने कोरबा पूर्व को 3-0 से, रायपुर सेंट्रल ने बिलासपुर रीजन को 3-1 से, दुर्ग रीजन ने राजनांदगांव रीजन को 3-1 से हराकर सेमी फाइनल में  जगह बनाई। जबकि पूर्व विजेता रायपुर रीजन को  पूर्व विजेता टीम होने के कारण सीधे सेमीफाइनल में जगह प्रदान की गई। पहले सेमीफाइनल में कोरबा पश्चिम ने रायपुर सेंट्रल को 3-0 से हराया वहीं दूसरे सेमीफाइनल रायपुर रीजन ने दुर्ग रीजन को 3-1 से हराया ।
———————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here